राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन, NSUI कर रही अपनी ही सरकार का विरोध

rajasthan university
rajasthan university

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदेशभर में हो रहे प्रदर्शन, प्रशासन ने छात्रों के भारी विरोध के चलते लगाई धारा 144, NSUI के छात्र नेता कर रहे अपनी ही गहलोत सरकार का विरोध, राजस्थान विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे कई NSUI छात्र नेता, NSUI के नेता छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बैठे, NSUI के नेता महेश चौधरी, रविन्द्र महलावत, राहुल महला, सोनू बैरवा बैठे भूख हड़ताल पर, तो वहीं वीसी सचिवालय में घुसे ABVP के कार्यकर्ता, कुलपति चेंबर के लगाया ताला, चुनाव कराने की मांग को लेकर कर रहे नारेबाजी, ABVP के छात्र नेता शोर्य जैमन, भारत भूषण यादव, विष्णु मीणा, संजय चेची, गुलशन मीणा सहित अनेक कार्यकर्ता है मौजूद

Google search engine