राजस्थान की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज से होगा शुरू, आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, सत्र की शुरुआत में सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दिलाएंगे नव निर्वाचित विधायक को शपथ, बागीदौरा उप चुनाव में जीते जयकृष्णा पटेल को दिलाएंगे शपथ, इसके बाद प्रमुख सचिव विधानसभा राज्यपाल से अनुमति मिले 3 विधेयकों की देंगे सदन में जानकारी, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग रखेंगे कार्य सलाहकार समिति का तीसरा प्रतिवेदन, सदन में 12 विभूतियों के निधन पर की जाएगी शोकाभिव्यक्ति, सदन में पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, पूर्व मुख्य सचेतक महावीर जैन को दी जाएगी श्रद्धांजलि, इसके अलावा हाल ही में दिवंगत हुए 8 पूर्व विधायकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, इसके बाद सदन की बैठक कर दी जाएगी कल तक के लिए स्थगित, कल सुबह 11 बजे से पूरे दिन चलेगी सदन की कार्यवाही, 5 से 9 जुलाई तक नहीं होगी विधानसभा की बैठक, 10 जुलाई को वित्त मंत्री के तौर पर दीया कुमारी मंत्री के तौर पर पेश करेंगी अपना पहला बजट