Politalks.News/Bihar. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है. बिहार में दूसरे चरण में 28 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पटना जिले में भी आज मतदान हो रहा है जिसमें पश्चिम चंपारण की 3 विधानसभा सीट, पूर्वी चंपारण के 6, शिवहर के 1, सीतामढ़ी के 3, मधुबनी के 4, दरभंगा के 5, मुजफ्फरपुर के 5 विधानसभा सीट, गोपालगंज के 6, सीवान के 8, सारण के 10 और वैशाली के 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं समस्तीपुर के 5, बेगूसराय के 7, खगड़िया के 4, भागलपुर के 5, नालंदा के 7 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. तेजस्वी यादव राघोपुर वि.स. सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राघोपुर को राजद और खासकर लालू परिवार का गढ़ माना जाता है. ऐसे में इस सीट पर भी पूरे देश की निगाहें रहेंगी. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इस चुनाव में अपनी सीट बदल ली है. वे इस बाद मुहआ को छोड़ हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां के सियासी और सामाजिक समीकरण आरजेडी के पक्ष में हैं लेकिन तेजप्रताप पर लोग कितना भरोसा जता पाते हैं ये देखने वाली बात होगी.
दूसरे चरण में नीतीश कुमार के चार मंत्रियों की इज्जत भी साख पर है. इसमें पटना साहिब से सालों साल से जीतते आ रहे नंदकिशोर यादव, मधुबनी से राणा रणधीर सिंह, नालंदा से श्रवण कुमार और हथुआ से रामसेवक सिंह के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में कैद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा- आखिर बिहार के इंजीनियर क्यों भरते हैं चपरासी का फार्म?
लालू यादव के समधी चंद्रिका राय पर भी इस बार सभी की नजरें गढ़ी हुई है. तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय परसा सीट से जदयू के टिकट पर चुनावी मैदान मे हैं. लालू परिवार से पारिवारिक रिश्ते तल्ख होने के बाद इस सीट पर जेडीयू ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां तक कि लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय भी लगातार पिता के लिए प्रचार कर रही हैं.
बिहार में 243 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को समाप्त हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.