SDM थप्पड़कांड मामले को लेकर बोले कांग्रेस नेता टीकाराम जूली, भीलवाड़ा में SDM की कार से पहले दूसरी गाड़ी में सीएनजी भरने को लेकर हुआ है विवाद, इस दौरान SDM ने पंपकर्मी को मार दिया थप्पड़,इसके बाद पंपकर्मी ने भी एसडीएम को चांटा जड़ दिया, मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, वही पुलिस ने इस मामले को लेकर 3 लोगों को किया है गिरफ्तार, इस पुरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दी प्रतिक्रिया, कहा- भीलवाड़ा में SDM और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच हुए विवाद में सामने आए CCTV फुटेज और मीडिया रिपोर्ट्स को देखकर यह मामला SDM द्वारा पेट्रोल पंपकर्मियों के साथ बदसलूकी का भी लगता है, परन्तु इस मामले में FIR भी SDM द्वारा पेट्रोल पंपकर्मियों पर की गई है और पुलिस ने भी इन्हें गिरफ्तार किया है, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर न्याय सुनिश्चित करना चाहिए, ऐसा न हो कि पद के रौब के कारण गरीबों के साथ अन्याय हो जाए



























