झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 5 बच्चों की मौत, सीएम भजनलाल, अशोक गहलोत समेत दिग्गजों ने जताया दुःख

jhalawar news
jhalawar news

राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके में सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, झालावाड़ में सरकारी स्कूल की गिरी बिल्डिंग, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी में प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया, बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की हुई मौत और हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे हुए गंभीर घायल, वही इस हादसे में दिग्गजों ने जताया दुःख, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सीएम ने कहा- झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है, घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें, वही इस दुखद हादसे को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने जताया दुःख

screenshot 2025 07 25t103600.122
screenshot 2025 07 25t103600.122
screenshot 2025 07 25t103547.210
screenshot 2025 07 25t103547.210
screenshot 2025 07 25t103622.026
screenshot 2025 07 25t103622.026
Google search engine