केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का भाजपा एससी मोर्चे के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने दिया जवाब, पत्रकारों से बातचीत में कहा- विधायक कैलाश मेघवाल नहीं चाहते एससी वर्ग का कोई नेता आगे बढ़े, उन्होंने कभी भी एससी समाज के कार्यकर्ता को नहीं बढ़ाया आगे, कैलाश मेघवाल का मान, सम्मान और प्रतिष्ठा है भाजपा से ही, बीजेपी ने उनको 50 साल में केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद बनाया, कैलाश मेघवाल पहले भी बार-बार लगाते रहे हैं आरोप, पहले उन्होंने वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह पर लगाए थे आरोप, अब उनकी बात को नहीं लेता कोई गंभीरता से, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर उन्होंने लगाए हैं झूठे आरोप, अर्जुन मेघवाल का पूरा जीवन जनता के लिए रहा है समर्पित, बीकानेर में वाड्रा जमीन मामले को उठाया था अर्जुन मेघवाल ने, तब मेघवाल के खिलाफ की गई थी एफआईआर, एसीबी दो बार एफआईआर रिपोर्ट कोर्ट में कर चुकी है पेश, कोर्ट में फिलहाल अर्जुन मेघवाल को दिया हुआ है अनकंडीशनल स्टे, झूंठे आरोप लगाकर अर्जुनराम मेघवाल की छवि को खराब करने का किया गया है प्रयास, हमारे लिए गर्व की बात है अंबेडकर के बाद एससी वर्ग से अर्जुनराम मेघवाल बने कानून मंत्री, हम विधायक कैलाश मेघवाल के आरोपों को खंडित और निंदा करते हैं, अर्जुन मेघवाल से प्रभावित होकर हमारे समाज के कई अधिकारी भाजपा में हुए है शामिल