धरने पर बैठे RLP नेता थान सिंह डोली को पुलिस ने लिया हिरासत में तो भड़के बेनीवाल, कही ये बड़ी बात

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, जोजरी बचाओ को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने से थानसिंह डोली को पुलिस ने धरना स्थल से लिया हिरासत में, वही इस मामले को लेकर नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- डोली टोल के पास जोजरी नदी को बचाने के लिए लोकतांत्रिक रूप से बैठे RLP नेता श्री थानसिंह डोली सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लेना लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है, पुलिस का यह कृत्य निंदनीय है, मैने राजस्थान पुलिस के DGP से दूरभाष पर हिरासत में लिए गए सभी लोगों को जल्द से जल्द रिहा करने के संदर्भ में की है वार्ता, राजस्थान की सरकार यदि किसी को हक की लड़ाई लड़ने से रोक रही है तो लोकतंत्र के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता, जोजरी नदी को बचाने के लिए चल रहे आंदोलन में दिनांक 14 अगस्त को प्रस्तावित मेरा कार्यक्रम यथावत रहेगा

Google search engine