जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना, सत्यपाल मलिक ने कहा- मैं तो सभी नेताओं से कह रहा हूं कि आपको ईडी और सीबीआई से घबराने की नहीं है जरूरत, सच का कीजिए डटकर मुकाबला, लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की तय है हार, बीजेपी सरकार आगामी चुनाव में बचेगी नहीं, फिर मोदी जी और उनके सहयोगियों की करवा लेना जांच, सत्यपाल मलिक ने आगे कहा- केंद्र सरकार के इन एजेंसियों का आप अभी कीजिए बहादुरी से सामना, छह माह बाद इनकी हार तय है, उसके बाद अधिकारियों को भी लग जाएगा कि अब चला चली का बेला आ गया है, इसलिए नहीं है कुछ करने की जरूरत, उसके बाद सत्ता में बैठे बीजेपी वालों की ही हो जाएगी जांच,



























