जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पहलवानों के मामले में केंद्र सरकार पर बोला हमला, सत्यपाल मलिक ने कहा- देश और दुनिया में इंडिया का नाम रौशन करने वाली महिला पहलवान खिलाड़ियों के साथ जो हुआ है, वो देखा होगा आप लोगों ने भी, महिला पहलवानों की स्थिति को देखकर खौलता था खून, जिस तरीके से दिल्ली में महिला पहलवानों को घसीटा गया, उसे देखकर मन करता, कुछ न कुछ किया जााए, जिस तरह से इन्होंने महिला पहलवानों को घसीटा है, उसी तरह 2024 में इस सरकार को भी घसीटना होगा, सत्यपाल मलिक ने अपने बयान में आगे कहा- लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहने की वजह से इनका हिसाब भी करना होगा उसी तरीके से, न केवल बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को उसके पद से हटाएंगे बल्कि जो सरकार उनका समर्थन कर रही है, उसे भी लोकसभा चुनाव 2024 में 100 फीसदी हटाने का करेंगे काम