भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर कल देवबंद में हुए जानलेवा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक ने दिया बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ट्वीट करते हुए आजाद के जख्मी होने की खबर का स्क्रीनशॉट किया शेयर, मलिक ने लिखा- कमजोर लोग करते हैं हमला हथियारों से, क्योंकि वह नहीं लड़ सकते विचारों से, भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर हमला इसलिए हुआ है क्योंकि यह विचारों की लड़ रहे हैं लड़ाई और विचारों से इन लोगों को लगता है डर, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं, दरअसल, बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के देवबंद चंद्रशेखर आजाद हुआ जानलेवा हमला, सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद के काफिले पर बरसाई अचानक गोलियां, इस हमले में आजाद हो गए हैं घायल, एक गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई