जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उनके आरकेपुरम आवास से दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, सोशल मीडिया पर मलिक की गिरफ्तारी की चल रही है जबरदस्त चर्चा, राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI ने कल भेजा था समन, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सत्यपाल मलिक को दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस ने किया है गिरफ्तार, ट्विटर पर #देश_सत्यपाल_मलिक_के_साथ_है हो रहा है ट्रेंड, वही एक मीडिया चैनल को दिए बयान में मलिक ने कहा- मैंने खुद दी है गिरफ्तारी, आज खाप पंचायत वाले आने वाले थे मेरे घर, वो मुझे अपना समर्थन देने आने वाले थे, लोग ज्यादा थे और घर पर जगह कम, इसलिए मैंने घर के बाहर लगवा दिया था टेंट, लेकिन पुलिसवाले आकर रोक-टोक करने लगे. आपत्ति जताने लगे, इसलिए मैंने खुद ही गिरफ्तारी दे दी, दरअसल सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान उन्हें दो फाइलों को पास करने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी, अब इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए सत्यपाल मलिक को जारी किया है नोटिस