राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों की जद्दोजहद, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार, पहली लिस्ट में प्रदेश की 15 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है भाजपा, अब बाकि बची सीटों के लिए दूसरी लिस्ट का है बेसब्री से इंतजार, इसी बीच पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां की पोस्ट बानी चर्चा का विषय, सतीश पूनियां ने सोशल मीडिया प्लेटफॉरन एक्स पर लिखा-
‘…फिर भी मैं व्यापक जनहित में आमेर के अपने विकास के संकल्प को निभाता रहूंगा’, पूनियां की पोस्ट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, जयपुर ग्रामीण या अजमेर सीट से पूनियां को टिकट मिलने की है चर्चा, विधानसभा चुनाव में आमेर से पूनियां हार गए थे चुनाव