साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव तक सतीश पूनियां के राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बने रहने की सभांवना हुई प्रबल, दिल्ली में दो दिन तक चली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक साल पद पर बरकरार रखने का हुआ फैसला, ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि पूनियां को भी चुनाव तक मिल जाएगा एक्सटेंशन, पार्टी के जानकार नेताओं का कहना है कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में बचा है 10 महीने से भी कम का समय, ऐसे में अब चुनाव के समय में पार्टी नहीं लेना चाहेगी यह जोखिम, वहीं चुनावी साल में नया अध्यक्ष बनाने से पार्टी में गुटबाजी बढ़ने की रहेगी संभावना, नया अध्यक्ष बनता है तो बनेगी नई टीम भी, जगह खाली होते ही खड़े हो जाएंगे कई दावेदार, चुनावी साल में ऐसे हालातों से बचना चाहेगी पार्टी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से ही अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किए गए थे पूनियां, जबकि संघ भी अभी नहीं चाहता बदलाव, सतीश पूनियां का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद अभी तक भी शुरू नहीं हुई है चुनाव प्रक्रिया, जबकि अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने का समय आते ही संगठन में शुरू हो जाती है चुनाव की प्रक्रिया, हाल ही में राजस्थान पधारे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पूनियां के कार्यकाल को लेकर कहा था कि जब तक पार्टी में चुनाव घोषित नहीं हो जाते, तब तक जो पदाधिकारी जहां है, वहां करेगा काम, ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि सतीश पूनियां को एक साल और बिना चुनाव के प्रदेशाध्यक्ष पद पर बनाए रखेगी बीजेपी, जून 2019 में तत्कालीन अध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन के बाद 14 सितंबर 2019 को सतीश पूनिया को मनोनीत किया गया था राजस्थान भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष, बाद में 27 दिसंबर 2019 को संगठन की चुनाव प्रक्रिया के तहत निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया था पूनियां को, ऐसे में बीती 27 दिसंबर को तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है पूनियां का
होम ब्रेकिंग न्यूज़ विधानसभा चुनाव तक सतीश पूनियां बने रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष, नड्डा के एक्सटेंशन से...