कांग्रेस के मौन सत्याग्रह पर सतीश पूनियां ने साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

Satish Poonia on congress
Satish Poonia on congress

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी के समर्थन में किए जा रहे मौन सत्याग्रह पर सतीश पूनियां ने साधा निशाना, कहा- नेहरू-गांधी खानदान ने अपने आप को हमेशा माना है संवैधानिक संस्थाओं ऊपर, लेकिन कानून अपने दायरे में करता है काम, जिस तरीके से राहुल गांधी के खिलाफ न्यायालय ने आदेश किया पारित, जिसके कारण उनकी संसद से सदस्यता हुई निरस्त, कमजोर तर्क देकर राहुल गांधी ने की बचने की कोशिश, हमारे देश में किसी भी दल से बड़ा है संविधान, यह कांग्रेस की है खींच, राहुल गांधी पीएम मोदी और भाजपा पर जिस तरीके से करते है कटाक्ष, कांग्रेस को मौन सत्याग्रह की बजाए इस बात का करना चाहिए था आकलन कि यह परिस्थिति बनी क्यों?जब जब संवैधानिक संस्थाओं के मामले में हुआ है उल्लंघन, उसकी परिणीति होती है इसी रूप में, कांग्रेस का मौन सत्याग्रह राहुल गांधी के पक्ष को लेकर, यह है संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा के खिलाफ आचरण करने जैसा, देश में ऐसे बहुत सारे मुद्दे हुए हैं जिस पर न्यायपालिका ने किए है न्यायोचित फैसले, अच्छा होता राहुल गांधी न्यायालय के फैसले को सम्मान के साथ करते स्वीकार

Leave a Reply