राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई मणिपुर जैसी घटना पर बोले सतीश पूनियां, कहा- यह घटना है हृदय विदारक, विवादित घटना है, सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है ही, जिस प्रकार राजस्थान की कानून व्यवस्था बिगड़ी है, विशेष कर महिला अपराधों की घटना हुई है, उस श्रृंखला में इस तरीके की दरिंदगी की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ने जो कहा वह साबित होता दिखाई दे रहा है, सरकार कुछ भी कहेगी, लेकिन जिस तरीके से बार-बार राजस्थान की कानून व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री जो कि गृहमंत्री हैं, उन पर जो सवाल खड़े होते हैं, अपराध चाहे घर के भीतर हो या घर के बाहर घटित होता हो, उसके बारे में सरकार जिम्मेदारी से नहीं बच सकती, सरकार का जब इकबाल खत्म होता है तब अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं, यह पहली घटना नहीं है इस तरह की घटनाओं ने समाज को शर्मसार किया है, राजस्थान की सरकार की आंखें खोलने वाली यह घटना है, यह दरिंदगी चीख चीख कर कह रही है अशोक गहलोत जी आपकी निष्ठा सियासत और कुर्सी बचाने में है, लेकिन किसी अबला की अस्मत कैसे बचे, इस पर आपका कमिटमेंट और आपकी निष्ठा कभी नहीं दिखी, एक बार फिर राजस्थान शर्मसार हुआ है, अपराधियों को तत्काल सजा दी जाए, मुख्यमंत्री गहलोत ने इस पर ट्वीट किया है लेकिन जिस तरह उनका परंपरागत ट्वीट होता है, यह वैसा ही उनकी रस्म अदायगी जैसा है, जैसा हर बार होता है