महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिली संजय राउत को धमकी, धमकी देने वाले ने राउत को किया मैसेज और कहा- तेरा भी मूसेवाला जैसा हाल कर दूंगा, रिपोर्ट के अनुसार दावा है कि संजय राउत को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली है जान से मारने की धमकी, मैसेज में कहा गया कि- हिन्दू विरोधी, तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मूसेवाला हो जायेगा, सलमान और तू फिक्स, धमकी मिलने के बाद संजय राउत ने मुंबई पुलिस को की इसकी शिकायत, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, इसपर संजय राऊत ने कहा- ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, यह सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा हटाई गई, मैंने इस मामले में किसी को नहीं लिखा है कोई पत्र, एक मुख्यमंत्री का बेटा मेरे पर हमला करने की साजिश करता है, सच क्या है, हमें मालूम है, कल भी मुझे धमकी आई है, इसकी सूचना मैंने पुलिस को दे दी है,गृहमंत्री ने क्या किया हमें बताएं