महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी पर फूटा शिवसेना सांसद संजय राउत का गुस्सा, बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राउत ने की राज्पाल कोश्यारी के इस्तीफे की मांग, कोश्यारी के ‘शिवाजी हुए पुराने’ वाले बयान पर भड़के राउत, कोश्यारी के बयान को बताया महाराष्ट्र का अपमान, बीते दिन औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘आदर्श लोगों की बात’ बताते हुए कोश्यारी ने दिया था विवादित बयान, कहा था- ‘छत्रपति शिवाजी अब हुए पुराने जमाने के आदर्श, अब नितिन गडकरी को मान लेना चाहिए सूबे का नया हीरो,’ इस पर संजय राउत ने राज्यपाल से पूछा सवाल- पुराने युग के आदर्श कैसे हुए शिवाजी महाराज? साथ ही बीजेपी पर किया कटाक्ष, कहा- वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी का विरोध कर रही बीजेपी को अब राजभवन के खिलाफ करना चाहिए विरोध, कोश्यारी का बयान महाराष्ट्र और शिवाजी महाराज का अपमान, ऐसे में वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा विरोध करते हुए जो मार रही है जूते, अब वही जूते जाने चाहिए राजभवन में जहां से शिवाजी महाराज के खिलाफ की जा रही है टिप्पणी, तभी माना जाएगा कि तुम महाराष्ट्र के बेटे हो, वरना नहीं,’ इसके साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ पणजीकर ने भी राज्यपाल कोश्यारी के बयान को बताया अपमानजनक