पॉलिटॉक्स ब्यूरो. इसी साल 24 अक्टूबर को जैसे ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए, अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र में ‘कमल’ खिलने पर बधाई थी, लेकिन इसी बीच एक शिवसेना का एक सैनिक सीना ताने मीडिया के सामने आया और महाराष्ट्र में भाजपा के मुकाबले आधी सीटें जीतने के बाद भी शिवसेना का मुख्यमंत्री की मांग कर बैठा. वह व्यक्ति था संजय राउत (Sanjay Raut), जो शिवसेना के राज्यसभा सांसद हैं.