राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रेप केस में पहले से जोधपुर जेल में बंद संत आसाराम एक अन्य रेप केस मामले में हुए दोषी करार, गुजरात का गांधीनगर कोर्ट कल करेगा आसाराम को सजा का एलान, आसाराम पर महिला अनुयायियों से रेप के मामले में 10 साल से चल रही थी सुनवाई, आसाराम पर आरोप था कि उन्होंने दो सगी बहनों से किया है रेप, इसी पर कोर्ट ने आज यानी 30 जनवरी को सुनाया फैसला, इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट उन्हें एक दूसरे रेप के मामले में मान सजा सुना चुका है दोषी, 2013 से जोधपुर जेल में बन्द आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायियों को भी गुजरात वाले मामले में बनाया गया था आरोपी, इन सभी को गांधीनगर कोर्ट ने कुछ वक्त पहले कर दिया था बरी, 2013 में सूरत की दो बहनों और उनके पिता ने आसाराम के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत, जिसमें कहा गया था कि 2002 से 2005 के बीच आसाराम ने कई बार किया है उनके साथ रेप, लड़कियों ने कोर्ट को बताया था कि वह सूरत में रह रहीं थीं आसाराम के आश्रम में, तभी उनके साथ हुआ था रेप, वहीं बड़ी बहन ने आरोप लगाया था कि अहमदाबाद के आश्रम में भी उसके साथ कई बार हुआ था रेप, इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने एक अलग यौन उत्पीड़न के मामले में सजा सुना चुकी है आसाराम को, 2013 में जोधपुर आश्रम में एक 16 साल की लड़की के साथ रेप किया था आसाराम ने