Politalks News

सोशल मीडिया पर आज भोपाल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने बयान दिया, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और हमेशा रहेंगे.’ हालांकि पार्टी के दवाब और विपक्ष के हंगामे के बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली लेकिन तब तक साध्वी प्रज्ञा और उनका यह विवादित बयान सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गया. इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट और मीम बनने लगे. सबसे उपर ब्रूस वायने का एक ट्वीट रहा जिसमें उन्होंने लिखा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त एवं महात्मा गांधी आतंकवादी और प्रज्ञा ठाकुर शांति के नोबेल पुरस्कार की विजेता हैं.

@WaizArd20

Ashish Pradip

@satishacharya

@Vishj05

Leave a Reply