लोकसभा चुनावों में सियासी बयान या यूं कहें विवादित बयान देना कोई नई बात नहीं है. आज बीजेपी की भोपाल संसदीय प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान चर्चा में छाया रहा. उन्होंने मुंबई हमले में शहीद एटीसी चीफ हेमंत करकरे के खिलाफ विवादित बयान देकर सभी राजनेताओं के निशाने पर आ गई. यहां तक की उन्हें अपना बयान वापस तक लेना पड़ा. वहीं यूपी के मैनपुरी में मायावती का सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पक्ष और पीएम मोदी के विरोध में कहा गया बयान भी चर्चा में बना रहा.
‘मैंने हेमंत करकरे को कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा’
– साध्वी प्रज्ञा, भोपाल बीजेपी प्रत्याशी
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैंने हेमंत करकरे को कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा और उसे आतंकियों ने मार डाला. उन्हें उनके कर्मों की सजा मिली है. उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया था. हेमंत करकरे मुझे किसी भी तरह से आतंकवादी घोषित करना चाहते थे. उसने मुझे गालियां दी. मुझे रोकने के लिए षड्यंत्र किया और 9 साल जेल में बंद रखा. इस कारण मैं 20 साल पीछे चली गई. बता दें, 26 नवंबर, 2009 में करकरे को भारत सरकार ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया था. हालांकि बीजेपी ने प्रज्ञा के बयान को निजी करार दिया है. वहीं प्रज्ञा ने बाद में अपना बयान वापिस लेने की बात कही.
‘हमने कब्रिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि श्मशान घाटों के लिए भी पैसा दिया है’
– योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम
चुनाव आयोग की तरफ से प्रचार पर लगाई गई पाबंदी की मियाद खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में राज्य की पूर्व सरकारों पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के लोग कहते थे कि वे कब्रिस्तानों की चारदीवारी बनाने के लिए तो पैसा देंगे लेकिन श्मशान घाटों के लिए नहीं देंगे. हमारी सरकार ने इस भेदभाव को खत्म किया. अगर कब्रिस्तान को पैसा मिलेगा तो श्मशान घाट के लिए भी हम बजट से पैसा देंगे.
‘मुलायम सिंह पिछड़ों के असली नेता, मोदी झूठे’
– मायावती
24 साल के लंबे अंतराल के बाद बसपा चीफ मायावती और सपा संस्थापक मुलायम सिंह एक मंच पर दिखे. मंच को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह पिछड़ों के अच्छी नेता हैं. नरेंद्र मोदी फर्जी ओबीसी हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव में असली और नकली के बीच पहचान जरूरत है. इस बार चौकीदारी की नई नाटकबाजी बीजेपी को नहीं बचा पाएगी.
‘बीजेपी पर अंगुली उठाई तो सलामत नहीं रहेगी’
– मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री
गाजीपुर से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता अपराध और भष्ट्राचार को खत्म करने के लिए तैयार है. मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की अंगुली बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ लिखी तो भरोसा रखिए, चार घंटों में वह अंगुली सलामत नहीं रहेगी.