राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी को लेकर लगातार बयानबाजी का दौर है जारी, गुरुवार को गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी ने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नार्को टेस्ट के चैलेंज को किया था स्वीकार, पत्रकारों से बातचीत में जोशी ने कहा था कि मैं नार्को टेस्ट के अलावा भी और कोई टेस्ट हो तो उसके लिए भी हूं तैयार, राजेंद्र गुढ़ा के चैलेंज को मैं करता हूं स्वीकार, राजेंद्र गुढ़ा मेरे ऊपर लगाए आरोप, गुढ़ा मेरा नार्को टेस्ट करवाने का करें इंतजाम, मैं हर आरोप का टेस्ट करवाने के लिए हूं तैयार, वहीं अब मंत्री महेश जोशी के इस बयान पर राजेंद्र गुढ़ा ने दी प्रतक्रिया, राजेंद्र गुढ़ा से एक मीडिया चैनल ने सवाल पूछा कि महेश जोशी का कहना है कि राजेन्द्र गुढ़ा गलत कह रहे हैं, वे आपके खिलाफ मानहानी का केस कराने की बात कह रहे हैं? इस पर गुढ़ा ने कहा- केस दर्ज कराए यह उनका है अधिकार, मुझे भी कुछ लोग कह रहे कि महेश जोशी नार्को टेस्ट के लिए हैं तैयार, मैं भी नार्को टेस्ट के लिए हूं तैयार, वे एक एप्लिकेशन दे दें, मैं भी नार्को टेस्ट के लिए दे देता हूं