उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज अपने विधानसभा क्षेत्र  टोंक के दौरे पर रहे जहां बम्बोर गांव में आयोजित टाटा ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री पायलट ने ट्रस्ट की ओर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. साथ ही राजस्थान के पांच जिलों में उत्कर्ष कार्य करने वाल सरपंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया इसके साथ ही पायलट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कुपोषण ना तो किसी राजनैतिक दल का अब तक मुद्दा रहा है, ना ही किसी सरकार का कुपोषण पर दल और सत्ता से दूर हटकर मंथन और बहस की जरूरत है. आखिर क्यों देश में कुपोषण बढ़ता जा रहा है. आखिर क्यों देश में कुपोषण बढ़ रहा है. आखिर गरीबी में जीने वाले परिवार ही क्यों कुपोषण का शिकार हो रहे है. ऐसे कई सवाल है जिन पर बहस होना चाहिए. इन सवालों के जवाब मिलना चाहिए टाटा ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वो वाकई सराहनीय है. इस दौरान पायलट ने बिजली कनेक्शनों के अभाव में सुविधाओं के लिए जूझ रही आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली कनेक्शन लगवाने का वादा भी किया और सबसे पहले शुरूआत टोंक जिले से करने की बात कही.

Leave a Reply