Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरस्वतंत्रता दिवस पर पायलट ने किया स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर पायलट ने किया स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

Google search engineGoogle search engine

देश भर में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूरे देश में झंडारोहण के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए. स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर आज जयपुर स्थित इंदिरा गांधी भवन स्थित राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर झंडारोहण किया गया प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया.

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रात: 7:30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए समाज के कमजोर, पिछड़े व गरीब वर्ग का कल्याण करना आज सबसे बड़ी चुनौती है और कांग्रेस जनों को इस कसौटी पर खरा उतरना है.

अपने संबोधन में आगे पायलट ने कहा कि आज देश में आतंकवाद, नक्सलवाद जैसी समस्याएं देश की एकता एवं अखण्डता के लिए खतरा है. इसलिए हम सभी कांग्रेस जनों का दायित्व है कि अलगाववादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर देश में एकता बनाये रखें. पायलट ने कांग्रेस जनों को आजादी के संघर्ष में पार्टी के योगदान तथा बलिदानों का स्मरण कराते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद देश में विकास के जो नए आयाम स्थापित किये उसके फलस्वरूप 21 वीं सदी के भारत का प्रगतिशील निर्माण हुआ है. देश के समक्ष आने वाली सभी चुनौतियों का सामना कांग्रेस में निहित मूल्यों एवं सिद्धांतों के अनुपालन से ही हो सकता है.

झंडारोहण के पश्चात् प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया गया. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने स्वतंत्रता सैनानी श्री रामू सैनी, श्रीमती सुन्दर देवी आजाद, श्री रामेश्वर चौधरी, श्री राजेन्द्र नाथ भार्गव एवं श्री कालीदास स्वामी का सूत की माला पहना ओर श्रीफल भेंटकर एवं शॉल पहनाकर सम्मान किया.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा सहित अनेकों विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img