ट्रैक्टर के पायलट बने सचिन, टोंक में ट्रैक्टर पर बैठकर पूरे गांव का लगाया चक्कर

Sachin Pilot
Sachin Pilot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के चुनावी घमासान में इन दिनों प्रचार का दौर है परवान पर, सभी प्रत्याशी इन दिनों अपने क्षेत्रों में है प्रचार पर, पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट पिछले 4 दिन से हैं टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, क्षेत्र के लोगों से पायलट कर रहे हैं मुलाकात, वहीं पायलट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, वायरल वीडियो में पायलट चला रहे है ट्रेक्टर, सचिन पायलट आज पहुंचे थे टोंक के डारड़ा हिंद गांव, इस दौरान सचिन पायलट ने यहां ट्रैक्टर पर बैठकर पूरे गांव का लगाया चक्कर, अब सोशल मीडिया पर पायलट का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

Leave a Reply