सचिन पायलट के कट्टर समर्थक अभिमन्यु पूनियां को राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मिले सर्वाधिक वोट, राजस्थान यूथ कांग्रेस का परिणाम कल कल रात को हुआ जारी, इंडियन यूथ कांग्रेस की वेबसाइट पर स्टेट प्रेजिडेंट, जिला प्रेजिडेंट, जनरल सेक्रेटरी से लेकर कई पदाधिकारियों का किया गया है रिजल्ट जारी, ऐसे में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पायलट के कट्टर समर्थक अभिमन्यु पूनियां को मिले हैं सबसे अधिक वोट, लेकिन अभी प्रदेशाध्यक्ष बनने की घोषणा होना है बाकी, अब दिल्ली में इंटरव्यू के बाद की जाएगी अध्यक्ष पद की घोषणा, ऐसे में कहा जा रहा है कि पूनियां-मुंड-शूरा में से कोई भी बन सकता है प्रदेशाध्यक्ष, पूनियां को मिले हैं 2 लाख 30 हजार से अधिक वोट, दूसरे स्थान पर सुधींद्र मुंड को मिले 1 लाख 97 हजार 385 वोट और तीसरे स्थान पर यशवीर शूरा को मिले है 1 लाख 59 हजार 640 वोट, अभिमन्यु पूनियां अध्यक्ष बनेंगे या नहीं ये सब दिल्ली में होने वाले इंटरव्यू के परिणाम पर करेगा निर्भर