कांग्रेस विधायकों से रंधावा के संवाद के बीच पायलट का शक्ति प्रदर्शन आज, रहेंगे शाहपुरा-झुंझुनूं के दौरे पर

sachin pilot
sachin pilot

अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिवसीय अनशन के बाद दिल्ली पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट चार दिन बाद बीते रोज रविवार को फिर लौटे जयपुर में, आज प्रदेश के शाहपुरा और खेतड़ी दौरे पर रहेंगे पायलट, प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी बवाल के बीच पायलट के इस दौरे को देखा जा रहा है शक्ति प्रदर्शन के रूप में, पायलट का आज जयपुर के शाहपुरा और झुंझुनू के खेतड़ी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने का है प्रोग्राम, सुबह 11 बजे शाहपुरा में परमानंद धाम के खोरी में स्थानीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, पायलट के दौरे को लेकर समर्थक जुटे तैयारियों को अंतिम रूप देने में, वहीं इसके बाद दोपहर 2 बजे झुंझुनूं के खेतड़ी में शहीद श्योराम गुर्जर के मूर्ति अनावरण का है कार्यक्रम, वहीं इस दौरान एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे सचिन पायलट, हाल ही में बीते दिनों वसुंधरा सरकार के दौरान लगे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर जयपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिवसीय मौन अनशन बैठे थे पायलट, पायलट के इस अनशन को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया था पार्टी विरोधी गतिविधि, वहीं इस मामले में पायलट के खिलाफ कार्रवाई के संकेत भी दिए थे रंधावा ने, जिसके चलते बीते दिनों दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का दौर भी रहा था जारी, इसी बीच आलाकमान ने अब गहलोत-पायलट विवाद को सुलझाने की ज़िम्मेदारी दी है कमलनाथ को, कमलनाथ का तो पता ही पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी बीती शाम पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल पर बोले रंधावा- जब प्रभारी में हूं तो मैं ही सुलझाऊंगा विवाद को भी, अगले तीन दिन पार्टी विधायकों से पीसीसी में वन-टू-वन संवाद करेंगे रंधावा, हालांकि रंधावा ने इसे बताया आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से सम्बंधित संवाद, अब चर्चा इस बात की है कि पायलट के दौरे के दौरान पायलट समर्थंक विधायक रहेंगे पायलट के साथ, या मौजूद रहेंगे पीसीसी में

Google search engine