महाराष्ट्र के पुणे तक पहुँचा पायलट का सवाल, जहां-जहां जाते सीएम गहलोत वहां-वहां पूछा जाता पायलट को लेकर सवाल, सीएम गहलोत थे आज अपने अल्प प्रवास पर पुणे में, इस दौरान आज फिर सीएम गहलोत से पायलट द्वारा कल से शुरू होने वाली पायलट की पदयात्रा को लेकर किया गया सवाल, पुणे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए पायलट के सवाल को टालते हुए सीएम गहलोत ने कहा- हमारा ध्यान है अभी महंगाई राहत शिविर पर, इसमें 10 स्किम है जिनसे मंहगाई का भार कम पड़ेगा जनता पर, प्रदेश अभी तक बट चुके है 3 करोड़ कार्ड, प्रदेश के 60 लाख परिवार अभी तक राहत शिविर से हुए है लाभान्वित, मैं इन दिनों कर रहा हूं राहत कैंपो के दौरे, हमारा ध्यान अभी इस पर है कि महंगाई कम कैसे हो