सीएम गहलोत व पायलट के बीच चल रही बयानबाजी पर बोले भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा, कहा- सीएम गहलोत व सचिन पायलट के बीच है आपसी लड़ाई, खुद के नेताओं से उन्हें लड़ा नहीं जाता, बीजेपी को ढाल बनाने की करते हैं अनुचित कोशिश, पहले भी अंदरूनी झगड़ों के कारण मानेसर जाकर बैठी थी पायलट टीम, उनमें से कई विधायक बन चुके है मंत्री, कई विधायकों को अच्छी तव्वजों मिलना हो गई है शुरू, अब दूसरे तरीके से बीजेपी को ढाल बनाकर लड़ने की कर रहे है कोशिश, जनता जानती है किसने, कितना किया काम, कौन जनता के साथ है खड़ा, वहीं पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा- जनता की सहानुभूति बटोरने की है पायलट पदयात्रा, लेकिन जनता नहीं करेगी विश्वास