गुजरात में चुनाव परिणामों ने जहां कांग्रेस को दी निराशा, तो वहीं हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम कार्यकताओं का बढ़ा रहे उत्साह, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को मात देते हुए 68 में से 40 सीटें जीतकर हासिल किया स्पष्ट बहुमत, आज आए इन चुनाव परिणामों का राजस्थान की राजनीति पर भी पड़ेगा गहरा असर, कांग्रेस ने दिग्गज नेता सचिन पायलट को सौंपी थी हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचार की कमान, जिसका बेहतरीन परिणाम मिला कांग्रेस को, स्टार प्रचारक बनाकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भेजे गए सचिन पायलट ने लगातार 7-8 दिन तक करीब 22 सभाएं की और कई रैलियों का हिस्सा बने, इस दौरान पायलट की सभाओं में देखने को मिला था भारी जनसैलाब, यहां तक कि पायलट की रैलियों और सभाओं में उमड़े जनसैलाब ने एकबार तो हाईकमान तक पहुंचा दिया उनकी लोकप्रियता को, पायलट का ना सिर्फ युवाओं के बीच है जबरदस्त क्रेज बल्कि हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी भाषा पर उनकी पकड़ उन्हे बना देती है ग्लोबल, उस पर अच्छा वक्ता होना है सोने पर सुहागा जैसा, वहीं दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव की कमान थी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री रघु शर्मा जैसे दिग्गज हाथों में, बावजूद उसके गुजरात मे कांग्रेस का रहा अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन, तो क्या अब कांग्रेस आलाकमान इस पर देंगे ध्यान? क्या 2023 में राजस्थान सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? या अभी भी पायलट को इग्नोर कर राजस्थान को भी जाने दिया जाएगा हाथ से?