Brekaing News: राजस्थान में लगातार जारी नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात, हालांकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आगे के चरणों को लेकर हुई थी ये बैठक, बैठक में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह थे मौजूद, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों ने पकड़ रखा है जोर, कई दिग्गज कांग्रेसी नेता और पायलट समर्थक राजस्थान कांग्रेस के सत्ता और संगठन में जल्द ही नेतृत्व परिवर्तन का कर चुके हैं दावा, ऐसे में आज सोमवार को दिल्ली में पायलट की दिग्गजों के साथ हुई इस मुलाकात के निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने भी, हालांकि आज की बैठक के कारण और परिणाम समय के साथ ही निकलकर आएंगे सामने, लेकिन अगले महीने भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले ही पायलट समर्थक उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का बना रहे हैं दबाव