आज से शुरू होगी सचिन पायलट की जन संघर्ष पद यात्रा, भ्रस्टाचार व पेपर लीक मामलों के लेकर आज अजमेर से शुरू होगी पदयात्रा, पायलट आज जयपुर जंक्शन से ट्रेन से सुबह 10 बजे अजमेर के लिए होंगे रवाना, पदयात्रा से पहले अजमेर के अशोक नगर उद्यान के पास आयोजित होगी विशाल जनसभा, दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाली इस सभा में पायलट समर्थित विधायक व बड़ी तादात में कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद, जनसभा के बाद सचिन पायलट अजमेर के आरपीएससी कार्यालय से करेंगे यात्रा की शुरुआत, पदयात्रा का रात्रि विश्राम होगा टलमल गांव में, अजमेर से जयपुर तक होनी वाली इस यात्रा में लगेगा 5 दिन का समय