भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा कांग्रेस के नेता स्व. राजेश पायलट को लेकर दिए गए बयान पर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता स्व. राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के थे वीर पायलट, उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदान का कर रही है अपमान, इसकी पूरे देश को करनी चाहिए निंदा, दरअसल भाजपा नेता अमित मालवीय ने किया था विवादित ट्वीट, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय राजेश पायलट पर वर्ष 1966 में मिजोरम में बम गिराने का किया था ज़िक्र, मालवीय के बयान को सचिन पायलट ने बताया था काल्पनिक, तथ्यहीन और पूर्णत: भ्रामक



























