सचिन पायलट कल बैठेंगे अनशन पर, पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बैठेंगे एक दिवसीय अनशन पर, अनशन पर जहां पार्टी हाईकमान की भी रहेगी नजर, तो वहीं अनशन में शामिल होने वाले पायलट समर्थकों पर भी रहेगी पार्टी नेताओं की नजर, सूत्रों की माने तो पायलट गुट के नेताओं ने सचिन पायलट के अनशन में करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का रखा है टारगेट, पायलट गुट से जुड़े नेताओं ने समर्थकों को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों से ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने का दिया है टारगेट, पायलट के अनशन में भारी भीड़ जुटाकर भी पार्टी आलाकमान को दिया जाएगा संदेश कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई नहीं होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में भी है नाराजगी, सूत्रों की मानें तो पायलट समर्थक विधायक रहेंगे अनशन से दूर, वहीं पूर्वी राजस्थान के दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, अजमेर सहित कई अन्य जिलों से भारी संख्या में पायलट समर्थकों की भीड जयपुर आकर अनशन में होगी शामिल