योजना भवन से 2 करोड़ से अधिक कैश मिलने के मामले में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सरकार पर तंज कसते हुए किया ट्वीट, उन्होंने कहा- सरकार की अलमारी में रखे करोड़ों रुपये किसके हैं, ये पूरा राजस्थान जानता है, लेकिन सरकार नहीं जानती, बता दें आचार्य प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट के है प्रशंसक, कई बार उन्होंने पायलट को मुख्यमांत्रि बनने का दे चुके है आशीर्वाद, साथ ही कई मोको पर गहलोत सरकार पर होते है हमलावर, दरअसल कल देर रात जयपुर के सचिवालय स्थित योजना भवन में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय में दो करोड़ 39 लाख 49 हजार 500 रुपए की रकम की गई थी बरामद, यह रकम मिली थी एक अलमारी में