जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, जोधपुर स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे नागौर जिले के जारोड़ा निवासी डॉक्टर राकेश बिश्नोई की आत्महत्या का मामला गरमाया, सल्फास खाने के पश्चात जयपुर में उपचार के दौरान रविवार देर रात उनकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजन विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बैठे है धरने पर, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया, निर्मल चौधरी, अनिल चोपड़ा समेत कई नेता है मौजूद, वही आज धरना स्थल पर टेंट लगाने से पुलिस ने रोका तो प्रशासन से भीड़ गए निर्मल चौधरी, अभिमन्यु पूनिया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, वही इसे लेकर विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा- SMS अस्पताल के सामने धरने पर बैठे स्व. राकेश बिश्नोई जी के परिजनों, समर्थकों, युवा साथियों के साथ पुलिस द्वारा धरना स्थल पर हटाने के लिए जबरदस्ती की जा रही है, अभद्रता की जा रही है, पुलिस प्रशासन व सरकार के इन हथकंडो से हम डरने वाले नहीं है, सरकार पुलिस के दम पर स्व. राकेश जी के षडयंत्र पूर्वक हत्या के मामले को दबाना चाहती है जो हम किसी भी सूरत में होने नहीं देंगे