राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर CM अशोक गहलोत के पुराने बयान पर रखी अपनी बात, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘गद्दार’ शब्द और कोरोना वाले बयान पर पायलट ने एक बार फिर दी अपनी प्रतिक्रिया, न्यूज़18 इंडिया के चौपाल में पहुंचे सचिन पायलट ने राजस्थान समेत कई मुद्दों पर रखी अपनी बात, सचिन पायलट से सवाल पूछा गया कि- आपको ये तक कहा जा रहा है आप गद्दार, पार्टी में कोरोना आ गया है बहुत बड़ा जो आपकी तरफ इशारा किया गया, इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल आपके लिए किया गया आप कह रहे है मेने स्वीकार किया, इस पर सचिन पायलट ने अपने बयान में कहा- आप मेरे पर ये आरोप तो नहीं लगा सकते कि मेने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है कभी किसी के लिए, मेरे संस्कार ऐसे नहीं है, जिसने जो प्रयोग किया आप उनसे पूछे की आपने क्या सिख रखी, में मानता हूँ कि शब्दों का चयन बहुत इम्पोर्टेन्ट (Important) होता है, आप मुझसे पूछ सकते है मेने क्या किया, मेने हमारी संस्कृति हमारा जो एक परवरिश है समाज में, हमेशा हमसे जो उम्र में बड़े लोग है कोई भी हो किसी दल का हो, हमने हमेशा मान सम्मान ही दिया है व्यक्तिगत रूप से, जो शब्दों का प्रयोग मेरे बारे में किया गया किस इंसान को बुरा नहीं लगेगा, लेकिन मेने ये सोचा कि में भी वही रिस्पॉन्ड करूँगा और तीखे शब्द बोलूंगा उससे लाभ किसको मिलेगा जो लोग हमें देख रहे है वो क्या सोचेंगे, ये तो जिस व्यक्ति ने बोला उनको सोचना चाहिए, मैंने अपने जीवन में ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया