कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कंवरलाल मीणा मामले को लेकर और डेलिगेशन विवाद को लेकर भी बोले सचिन पायलट, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा- राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 24 घंटे में कर दी गई रद्द, जबकि भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, यह स्पष्ट करता है कि निष्पक्षता नहीं बरती जा रही, ऐसा लगता है कि सरकार या पार्टी के दबाव में विधानसभा का हो रहा है संचालन, वही इसके साथ ही सचिन पायलट ने शशि थरूर और डेलिगेशन विवाद को लेकर कहा- जो लोग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, वे देश की सच्चाई भी रखते हैं दुनिया के सामने, दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अमेरिका जैसे देशों ने अपने बयानों में आतंकवाद शब्द तक का इस्तेमाल नहीं किया