जन संघर्ष पद यात्रा के लिए जयपुर से रवाना हुए सचिन पायलट, पद यात्रा शुरू करने से पहले पायलट ने दिया बड़ा बयान, ट्वीट कर कहा- मजबूत इरादे, अडिग हौसला और हृदय में एक दृढ़संकल्प लेकर मैं निकला हूँ अजमेर की ओर, “जन संघर्ष” यात्रा का आरंभ करने, सचिन पायलट आज सुबह जयपुर से अजमेर के लिए ट्रेन से हुए रवाना, पायलट आज दोपहर अजमेर में जनसभा को संबोधित कर करेंगे अपनी जन संघर्ष पद यात्रा का आगाज, भ्रस्टाचार व पेपर लीक मामलों को लेकर पायलट निकाल रहे है अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा, पायलट की यह पदयात्रा 5 दिन में होगी पूरी