पायलट का केंद्र सरकार पर हमला, 2 हजार के नोट बंद करने के मामले में दिया बयान, कहा- इसका आधार क्या?

6e82ecae cc3f 4358 adea 5f1b4ccd5e58
6e82ecae cc3f 4358 adea 5f1b4ccd5e58

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2 हज़ार के नोट बंद करने का मामला, आरबीआई की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता भाजपा पर लगातार साध रहे है निशाना, अब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और इन दिनों काफी चर्चा में रहने वाले सचिन पायलट ने दिया बयान, पायलट ने कहा- जब नोटबंदी हुई तब कहा गया था कि काला धन होगा समाप्त, विदेश से धन वापस आएगा लेकिन यह नहीं हुआ, अब अचानक सूचना आई की 2,000 रुपए के नोट हो रहे हैं बंद, लेकिन इसका आधार क्या? जब इसे लाया गया तो इसका लक्ष्य क्या था और जब बंद किए जा रहे हैं तब क्या है इसका लक्ष्य?, क्योंकि लोगों को बेवजह तकलीफ देना नहीं है सही, सरकार ने बिना सोचे समझे जो कदम पहले उठाए थे उसी के रास्ते पर वे अब भी चल रही है

Google search engine