कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को विष कन्या बताए जाने पर फूट पड़ा सचिन पायलट का गुस्सा, बीजेपी नेता के बयान पर जताई नाराजगी, बोले राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट – कद्दावर नेता हैं सोनिया गांधी, उनके लिए इस तरह की भाषा निंदनीय और शर्मनाक, चुनाव अपनी जगह है लेकिन नहीं गिरना चाहिए भाषा का स्तर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किया पार्टी की जीत का दावा, बोले पायलट – कर्नाटक चुनाव में हार को सामने देखकर बौखलाई बीजेपी, कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने एक जनसभा में सोनिया गांधी को कहा था विष कन्या, साथ ही साथ सोनिया गांधी को विदेश एजेंट बताते हुए पाक एवं चीन के साथ काम करने के लगाए थे गंभीर आरोप, कांग्रेस के दिग्गज नेता कर चुके हैं इस बयान की निंदा, फिलहाल बीजेपी के किसी बड़े नेता की अभी तक इस बयान पर नहीं आई है कोई टिप्पणी।