कल पहले चरण की सीटों के लिए होगा मतदान, पहले चरण के प्रचार के बाद कल से राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जुटेंगे दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों के प्रचार में, कल सुबह सचिन पायलट 10 बजे पहले जयपुर में करेंगे मतदान इसके बाद टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में करेंगे ताबड़तोड़ सभाएं, पायलट कल टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में खंडार के चौथ का बरवाड़ा में सुबह 11 बजे, बामनवास के खेड़ली में दोपहर 1 बजे, मलारना स्टेशन के चक बिलोली में दोपहर 2:15 बजे, निवाई के नया गांव में दोपहर 3:30 बजे करेंगे जनसभाओं को संबोधित