Breaking News: राजस्थान कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी गहमागहमी पर अब लग गया है विराम, मंगलवार को जयपुर पहुंचे संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की सख्त हिदायत के बाद बयानवीरों की सियासी बयानबाजी पर लगा सीजफायर, ऐसे में अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए टोंक विधायक सचिन पायलट गुरूवार से संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान, सचिन पायलट कल गुजरात के अहमदाबाद में तीन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, सबसे पहले दोपहर 2 बजे अमराईवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी भारत वी सोलंकी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पायलट, तो वहीं 4 बजे देव और देर शाम 7.30 बजे बापूनगर अहमदाबाद में पार्टी प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार, वहीं कल ही गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 89 विधानसभा सीटों के लिए डाला जाएगा मतदान, तो बाकी बची 93 सीटों पर 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को घोषित किये होंगे गुजरात विधानसभा चुनावों के परिणाम