सच‍िन पायलट होंगे राजस्‍थान के अगले मुख्‍यमंत्री…डोटासरा के बयान ने चौंकाया

rajasthan politics
rajasthan politics

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा अपने टोंक प्रवास के दौरान मीडिया से हुए रूबरू, सचिन पायलट की आगामी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पर दिया बड़ा बयान, प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ हमला भी बोला, कहा – विपक्ष और जनता की आवाज दबाने का काम कर रही सरकार, विधानसभा में कैमरे लगाकर की जा रही विपक्ष की जासूसी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर एक तरफा फैसला सुनाकर लोकतंत्र खत्म करने का लगाया आरोप, सचिन पायलट की सीएम पद की उम्मीदवारी पर बोले पीसीसी चीफ – यह काम आलाकमान करते हैं, मैं नहीं, गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार में गहलोत और पायलट के बीच थी सियासी खींचतान, नाराज होकर अपने समर्थित 19 विधायकों को लेकर मानेसर बैठ गए थे पायलट, बाद में डिप्टी सीएम और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया गया था, हालांकि बहस लगातार बरकरार कि कौन होगा सीएम पद का अगला दावेदार.

Google search engine