‘पायलट का पार्टी में हुआ बहुत अपमान, प्रियंका गांधी की भी हो रही है…’- आचार्य प्रमोद कृष्णम

Acharya Pramod
Acharya Pramod

कांग्रेस से निष्कासित हो चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, सचिन पायलट और प्रियंका गांधी को लेकर कही बड़ी बात, आचार्य प्रमोद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- पार्टी में सचिन पायलट का हुआ है बहुत अपमान, लेकिन वे भगवान शिव की तरह पिये जा रहे हैं जहर, आगे आचार्य प्रमोद ने कहा- उसी तरह प्रियंका गांधी की भी बहुत हो रही है तौहीन, देश की आज़ादी के बाद किसी भी पदाधिकारी के सामने ऐसा नहीं लिखा गया, जो लिखा गया प्रियंका गांधी के सामने, उनके आगे लिखा गया प्रियंका गांधी, बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव, सवाल इस बात का है कि ये जो अपमान किया जा रहा है किसके इशारे पर ?, वहीं अब आचार्य प्रमोद के इस बयान पर अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं आया कोई जवाब

Google search engine

Leave a Reply