सचिन पायलट ने सीएम गहलोत को दी सख्त चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की दी चेतावनी, पायलट ने अपनी जनसंघर्ष पदयात्रा की समापन सभा के दौरान अपने संबोधन में मांग करते हुए कहा- मेरी पहली मांग है आरपीएससी बंद हो, दूसरी मांग है पेपर लीक के नोजवानों को मुआवजा मिले, तीसरी मांग है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज सरकार के घोटाले की जांच हो, वहीं पायलट ने चेतावनी देते हुए कहा- इस महीने के आखरी तक ये मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में करूँगा आंदोलन, दरअसल सचिन पायलट इन दिनों है आर पार के मूड में, पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ वसुंधरा राजे सरकार के भ्रस्टाचार को उजागर करने को लेकर 11 अप्रेल को दे चुके है धरना, वहीं इस 11 मई से भ्रस्टाचार व पेपरलीक के मुद्दे पर अजमेर से जयपुर तक निकाल चुके है पदयात्रा