सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने सचिन पायलट पर किया करारा वार, पायलट द्वारा पेपर लीक और वसुंधरा राजे सरकार के घोटालों की जांच को लेकर निकाली गई जनसंघर्ष यात्रा के बाद अब संयम लोढ़ा ने बोला पायलट पर हमला, कहा- सचिन पायलट नाख़ून कटवाकर होना चाहते हैं शहीद, राजस्थान की जनता सब समझती है, साढ़े चार साल मैंने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए, लेकिन सचिन पायलट की ओर से मुझे नहीं मिला कोई सहयोग, अब चुनावी वर्ष में मुद्दे उठा कर बात करते हैं क्रांति की, पायलट की यात्रा को कोई भी नहीं ले रहा गंभीरता से, सबको पता है उनका मक़सद क्या है, जब उनको डिप्टी सीएम बनाया गया, तब सबसे पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री की एंट्री वाले दरवाज़े से गाड़ी रोकी गई तो वो हो गए थे नाराज़, इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में कमरा देने की बात पर अड़ गए थे ज़िद्द पर, सियासी बग़ावत के बाद वापस लौटे तो विधानसभा में पीछे की सीट मिली, लेकिन कैसे भी करके पहली बार के विधायक होने के बावजूद वे दिल्ली से फोन करवाकर बैठ गए आगे की लाइन में, इन सबके बाद भी जब वो डिप्टी सीएम नहीं है केवल विधायक है तो सरकारी बंगला नहीं कर रहे हैं ख़ाली, जीएडी में आने वाले बंगलों को विधानसभा पूल में डलवाया, आप समझ सकते हैं क्या है माजरा