ERCP को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल की धन्यवाद यात्रा पर सचिन पायलट ने कसा तंज

img 1363
img 1363

ERCP को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निकाल रहे पूर्वी राजस्थान में धन्यवाद यात्रा, इस यात्रा को लेकर सचिन पायलट ने कसा तंज, पायलट ने आज दौसा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- ईआरसीपी से कितना पानी मिलेगा हमारे प्रदेश को, जितना पानी हम चाहते थे, जिसका हमसे वादा किया गया था क्या उतना पानी हमें सिंचाई, इंडस्ट्री और पीने के लिए मिलेगा या नहीं? अभी तक सिर्फ हो रहे हैं भाषण, धन्यवाद दिया जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सदन में उस एमओयू पर चर्चा हो रही है, जिसे सदन में रखा ही नहीं गया, हमें अब तक नहीं पता कि क्या बंटवारा किया गया है? मैं सिर्फ इतना ही चाहता हूं कि राजस्थान के हितों के साथ नहीं किया जाए कोई, जितना हम लोगों को थी उम्मीद, उतना पानी हमें किया जाएं उपलब्ध, अब आ रहे हैं लोकसभा चुनाव तो निकल रही है धन्यवाद और स्वागत यात्रा, ये यात्रा केवल चुनावी दिखावे से नहीं हैज्यादा, ये सब जनता बताएगी, इसका मुझे है पूरा विश्वास, इंडिया गठबंधन की लोकप्रियता से घबराई हुई है केंद्र सरकार, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परफॉर्मेंस रहेगा पहले से बहुत अच्छा

Leave a Reply