sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से आज उदयलाल आंजना ने भरा नामांकन, इस दौरान आयोजित हुई नामांकन सभा को सचिन पायलट ने संबोधित कर भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह चुनाव एक जिले और एक व्यक्ति का नहीं, यह है देश का चुनाव, हर एक मतदाता को बढ़चढ़ कर अपनी निभानी है अपनी भूमिका, इस देश मे 10 साल से जो हालात बने है वह सबके सामने है, पिछली बार माहौल बनाकर 300 पार पहुँचा दिया, तीन काले कानून बनाए, चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाला, यह हालात जब है जब 300 पार हुई, 400 पार होगी तब क्या होगा, मैं आह्वान करना चाहता हूं देश के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करो, गरीब, दलित, पिछड़ा, वंचित सब एक हो जाओ और 26 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करो

Leave a Reply