मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह पर सचिन पायलट ने साधा निशाना

rgrge
rgrge

मोदी सरकार 3.0 के गठन पर बोले सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रभारी पायलट ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना, आज अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में पत्रकारों से बातचीत में मोदी सरकार के गठन पर कहा- यह था खंडित जनादेश, यह किसी एक दल को सरकार बनाने का नहीं था जनादेश, हंग पार्लियामेंट थी, अब बनी है मिली जुली सरकार, जिस तरह का रवैया और जो शासन पिछले 10 सालों में रहा, ऐसा शासन अब नहीं हो पाएगा, संसद में विपक्षी दल के सांसद भी बड़ी संख्या में आएं है जीत कर, मनमाने तरिके से जो कार्रवाई पहले संसद में होती थी, वो अब नहीं होने देंगे हम, सारा विपक्ष है एक मत और एक जुट, इंडिया गठबंधन मज़बूती के साथ संसद के अंदर और संसद के बाहर सरकार को रखेगा सचेत, जवाबदेही करेगा तय और जो मनमाने तरिके से पहले शासन चला था उसे नहीं चलने देगा, अब सरकार के तेवर पड़ें है ढीले

Google search engine